Adah Sharma shifted to Sushant Singh Rajput flat/सुशांत सिंह राजपूत के फ़्लैट में अदा शर्मा शिफ्ट हुई ,
कहा में जैसे ही उनके घर मे आयी तो मुझे ,कुछ वक़्त से अदा शर्मा दिवंगत एक्टर सुशांत शुंग राजपूत के मुंबई वाले अपार्टमेंट में होने को ले कर ख़बरों में बनी हुई है ।वैसे में अब फाइनली अदा शर्मा उस फ़्लैट में हो गई है ।
Adah Sharma movie into Sushant singh Rajput apartment stories:
बस्तर द नक्सल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा न सिर्फ़ अपनी ख़ूबसूरती बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए वि जानी जाती रही है , अदा अपनी रियल लाइफ के साथ साथ फ़िल्मी लाइफ को ले कर वि चर्चा में आये दिन बनी रहती है । वही पिछले कुछ टाइम से अदा शर्मा दिवंत सुशांत सिंह राजपूत के मम्बई वाली apartment में शिफ्ट होने को ले कर हाल में ख़बरों में बनी हुई है । और बात करे तो तो वो अब फाइनली सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो चुकी है ।जिनकी जानकारी ख़ुद अदा शर्मा में दी है ।
सुशांत सिंह राजपूत और अदा शर्मा कि स्टोरी :-
उन्होंने आगे कहा कि , में अपनी पूरी ज़िंदिगी पानी हिल के एक ही घर में रही हूँ । और यह पहले बार है कि जब में वहाँ से बाहर निकली हूँ । और हा ये जंग मुझे पॉजिटिव वेव्स देती है । केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ से घिरे हुए है और हम पंछियों और गिरलराही खाना खिलाते थे । इस लिये में एक सुंदर घर की बहुत पहले से टाल्स थी जो अब जा कर पूरी हुई , साथ ही अदा शर्मा ने अक्टूबर 2023 की लिज एग्रीमेंट पर साइन कर के 5 साल के लीजिए वो घर को अपने नाम कर लिया है । इस के बाद एक्ट्रेस ने अपने घर में इस साल के शुरुआत में ही अपनी माँ और दादी के साथ वहाँ रहना शुरू के दिया । रिपोर्ट के अनुसार अदा ने इस घर को पाँच साल के लिए है ।
Adah Sharma shifted to Sushant Singh Rajput flat :-
बम्बे टाइम्स से बात करते अदा शर्मा ने ख़ुद इस की जानकारी दी । उन्होंने ने कहा – में चार महीना पहले ही इस फ्लैट शिफ्ट हुई हूँ । लेकिन अपने प्रोजेक्ट ‘’बस्तर द नक्सल स्टोरी ‘’ को OTT पर प्रमोट करने में बिजी थी ,अब मुझे कुछ समय के लिए कम से छुट्टी मिली है तब में सेटले हुई हूँ ।