राज्य के मुख्यमंत्री (नितीश कुमार ) ने Bihar Panchayati Raj Vibhag New Vacancy 2024 में 10 लाख वैकेंसी का वादा किया था | और वे अपने वादे को पूरा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। कल की तारीख में आई पीआरडी विभाग के एक अधिकारी ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि लगभग 5 लाख वैकेंसी को पूरा भी कर लिया गया है, और आगे बची हुई भर्तियों को जरूर पूरा किया जाएगा।
बिहार पंचायती राज विभाग के तरफ से 15000 से भी अधिक वैकेंसी को जारी किया गया है। अगर आप पंचायती विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द वैकेंसी के अंतर्गत अपना आवेदन दें। इस वैकेंसी से संबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारी के लिए आप हमारे लेख को अंत तक पढ़े ताकि आप वैकेंसी में अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर सके।
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Vacancy 2024
बिहार पंचायती राज विभाग ने पंचायतों में विभिन्न पदों जैसे पंचायती राज अधिकारी, लेखपाल, आईटीआई, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राम कचहरी न्याय मित्र, लिपिक आदि के लिए15,610 पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की है। कुछ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यदि आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन की तिथि और योग्यता की जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है।
यहाँ क्लिक करे : https://panchayat.gov.in/noticecategory/recruitments/
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Vacancy 2024
बिहार पंचायती राज विभाग के तफस से 4351 से आदिक स्थाई पदो पे के लिए और 11259 सेअधिक अस्थाईखाकी पदों के लिए जारी की गयी है आये जानते है की कौन -कौन से पद पर बिहार पंचायती राज विभाग के तफस स्थाई पदो पे और अस्थाई पदो पे Vacancy निकली है |
Bihar Panchayati Raj Vibhag New Vacancy 2024 इन पदों पर होगी स्थाई बहाली….
पदों का नाम और साथ में कुल पदों की संख्या:-
- पंचायत सचिव -3525
- निम्नवर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय)- 504
- पंचायत राज पदाधिकारी -112
- जिला परिषद कनीय -104
- अभियंता जिला परिषद में निम्नवर्गीय -72
- लिपिक अंकेक्षक -28
- कार्यालय परिचारी -05
- निम्न वर्गीय लिपिक -01
(मुख्यालय) टोटल पोस्ट 4351
इन पदों पर होगी संविदा भर्ती…
पदों का नाम और साथ कुल पदों की संख्या:-
- लेखापाल सह आईटी -7070
- सहायक ग्राम कचहरी न्यायमित्र -2230
- ग्राम कचहरी सचिव -1400
- तकनीकी सहायक -556
- सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर – 03
टोटल पोस्ट – 11259
बिहार ग्राम पंचायत विभाग वेकेंसी 2024 के लि महत्वपूर्ण तिथियां ग्राम पंचायती विभाग कीइस वैकेंसी मे आवेदन करने से पहले आपको निश्चित महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानना जरूरी है ताकि आपको मालूम हो कि आपको कब से लेकर कब तक वैकेंसी में अपना आवेदन करना होगा।
बिहार ग्राम पंचायती विभाग वेकेंसी 2024 क्वालिफिकेशन :-
अब अगर आपको इस वैकेंसी के अंतर्गत अपना आवेदन करना है, तो आपको क्वालिफिकेशन के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है, और इसके लिए तालिका में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और समझे।•••
1.उम्मीदवार कम से कम इंटरमीडिएट या फिर ग्रेजुएशनकी पढ़ाई पूरी कर चुका हो।
2.इंटरमीडिएट में उम्मीदवार को 50% से अधिक अंक प्राप्त करना होगा।
3.ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार को भी कम से कम 50% के अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
4.उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और अगर आपके पास कंप्यूटर डिप्लोमा है, तो बहुत बेहतरीन है।
बिहार ग्राम पंचायती विभाग वेकेंसी में जरुरी 2024 दस्तावेज़ :-
बिहार ग्राम पंचायती विभाग में आवेदन करने से पहले आपकोकुछ डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी और उन सभी डाक्यूमेंट्स की जानकारी नीचे पॉइंट में हमने बताई है।
1.निवास और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
2. अगर उम्मीदवार ने कंप्यूटर में कोई स्पेशल डिप्लोमा या डिग्री हासिल की है तो उसका सर्टिफिकेट भी लगेगा।
3. आधार कार्ड भी चाहिए होगा।
4.10वीं या फिर 12वीं पास का सर्टिफिकेट भी उम्मीदवारको देना होगा।
5.दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो |
6.स्थाई मोबाइल नंबर
बिहार ग्राम पंचायती विभाग में भर्ती 2024 के लिएआयु सिमा:-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आदिकतम आयु 40 वर्ष और नियतं 18 वर्ष होना चाहिए |